राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित

-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम, पोस्टर पेंटिंग, सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम किया गया। जिलाधिकारी द्वारा रंगोली, पोस्टर पेंटिंग का अवलोकन किया गया। डीएम द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। साथ ही साथ उपस्थित किन्नरों द्वारा भी गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, दिव्यांगजन तथा जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी की हजारों की संख्या में प्रतिभाग लिया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया जिसमें भारत का नक्शा भी बनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मतदाताओं द्वारा लिया जाने वाला शपथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ,तहसीलदार अकबरपुर,जिला सूचना अधिकारी, तथा कलेक्ट्रेट तहसील अकबरपुर के अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न विद्यालयों स्कूली बच्चों की उपस्थिति में दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के बीच मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें सक्षम, सशक्त और जिम्मेदार मतदाता बनाना है।
इनसेट
12 बीएलओ सम्मानित
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण 2024 में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए विधानसभा से कुल 12 बीएलओ (जिसमे 4 बीएलओ अकबरपुर बाकी 4 विधानसभा के दो दो बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा मतदाता दिखाई दिए उत्साहित पहली बार मतदाता बने कुल 10 युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया गया।
इनसेट
जागरूकता बैन झंडी दिखाकर रवाना
कार्यक्रम के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता बैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बैन जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता हेतु क्षेत्रवार निर्धारित कार्य योजना के अनुसार समस्त मतदेय स्थलों एवं हाट बाजार में चलाई जाएगी। जिसके लिए निर्धारित कार्य योजना उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जा चुकी है। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर द्वारा किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा टीएनपीजी कॉलेज टांडा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया तथा मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा भी बनाया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान में अपना भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। हमारे समाज से ही देश का निर्माण होता है. हर व्यक्ति को देश के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा तभी हम अपने लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने में सफल होगें। इसी प्रकार के राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किए गए।