राशन कार्डों की जांच कर पात्रों को लाभ दिलायें अधिकारी-अविनाश सिंह

-
राशन कार्डों की जांच कर पात्रों को लाभ दिलायें अधिकारी-अविनाश सिंह
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राशन कार्ड के सत्यापन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जनपद में प्रचलित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों लाभार्थियों का सत्यापन शासन के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक किया जाना है।
जांच में अपात्र कर धारकों परिवारों के राशन कार्ड निरस्त करते हुए नियमानुसार पात्र परिवारों को समस्त खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी स्तर से प्राप्त सूची के अनुसार जितनी संख्या में राशन कार्ड कटेंगे,उतने ही संख्या में जोड़े जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा राशन कार्ड का सत्यापन कराया जाए। शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का विशेष ध्यान दिया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।