Ayodhya
रामलीला मंचन का जिपंस नीरज सिंह ने फीता काट कर किया शुभारंभ
जलालपुर,अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के भियांव विकास खंड की ग्राम पंचायत रतना में एक साथ दो रामलीला का मंचन किया गया है। पहला जय बजरंग राम लीला समित रतना में पूर्व प्रवक्ता सीताराम पांडे ने फीता काट कर शुभारंभ हुआ तो दूसरा नव युवक राम लीला समित रतना गरखोल में राम और लक्ष्मण की आरती के पश्चात भियांव पूर्वी जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संबोधन पूर्व प्रधान बृजेंद्र सिंह ने किया। रतना ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव दोनों मंच पर मौजूद रहे और लोगो को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श पर चलने के कराया। मंच पर निर्देशक की भूमिका अख्तर हुसैन जो कि कई वर्षो से कर रहे हैं। इस मौके पर दीपक सिंह, नन्हे सिंह, बब्लू राजभर, रमेश कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्राम वासी दर्शक गण मौजूद रहे।