Ayodhya

रक्त से किसी गंभीर मरीज की जान बचाया जाना संभव-आनन्द कुमार आर्य

रक्त से किसी गंभीर मरीज की जान बचाया जाना संभव-आनन्द कुमार आर्य

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मीना आर्या धर्मार्थ न्यास और पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था के संयुक्त संयोजन में डी.ए.वी. एकेडमी स्कूल टांडा आर्य कन्या महाविद्यालय टांडा के प्रांगण में किया गया। मीना आर्य न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद कुमार आर्य ने कहा कि रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, कार्यकम संयोजक मनीष आर्य ने स्वयं रक्तदान करके कार्यक्रम की शुरुआत की,कार्यक्रम में प्रिंसिपल अरुण आर्य,अमिताभ आर्य,मीता आर्य,सशि कला,रुचि अग्रवाल,सपना गुप्ता,अखिलेश विशवकर्मा,शकील एवं पंख संस्था के अध्यक्ष सरदार अंशु बग्गा,इं.ऋषभ सावंत,सरदार गुरु बक्श सिंह,गोविंद कन्नौजिया,संजीव जायसवाल,युवान के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ,भूपेश जायसवाल आदि रहे,रक्तदान शिविर में सभी सम्मानित रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। पंख संस्था के अंशु बग्गा ने सभी रक्तदानियो को आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में रक्तकोष जिला अस्पताल अकबरपुर अम्बेडकर नगर के रक्त कोष से डा० रवि विक्रम, हरीश चंद्र वर्मा (लैब टेक्नीशियन), मधुसूदन यादव (लैब टेक्नीशियन), दीप्ति द्विवेदी (काउन्सलर),दिनेश कुमार का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में 30 व्यक्तियों ने रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया।
इनसेट
शिविर में शामिल रहे ये रक्तदानी
इस मौके पर मनीष आर्य, अमिताभ आर्य, मोहम्मद शकील, पूजा गुप्ता, सपना गुप्ता, करन, सलमान अनीश,विजय सागर पांडेय, नुतल सिंह, रुचि अग्रवाल, भूपेश जायसवाल, स्वरूप चन्द्र मौर्य, ओम प्रकाश गुप्ता,कृष्णा चंद्र पांडेय, नवीन मल्होत्रा, योगेश कुमार,शिल्पी गुप्ता, मोहम्मद सूफियान, कुलदीप ने रक्त दान किया।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker