Ayodhya

योगी सरकार पार्ट-2 को खुली चुनौती दबंग सपा नेता कर रहा सरकारी तालाब पर खुलेआम अवैध कब्जा

👉राजस्व विभाग के अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है सूचना
👉हल्का लेखपाल के मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण
👉 आखिरकार इस सपा नेता का मनोबल क्यों बढ़ता जा रहा है
👉तालाब भूखंड संख्या 176 व 228 पर हो रहा अवैध निर्माण जिम्मेदारान मौन

अंबेडकर नगर। जनपद के आलाधिकारियों से लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए उत्तर प्रदेश योगी सरकार पार्ट-2 के फरमान और नियम कानून कोई मायने नहीं रखते हैं। सरकार के इतने शख्ति के बावजूद भू-माफियाओं का मनोबल इस कदर जनपद में बढ़ चुका है कि सरकारी भूमि से लेकर सरकारी तालाबों पर आए दिन अवैध कब्जा और अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है।

जबकि इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से एक नहीं कई बार करने के बावजूद भी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है।ताजा मामला परगना व तहसील अकबरपुर अंतर्गत गाटा संख्या 176 व 228 स्थित मौजा अरियौना का मामला प्रकाश में आया है जोकि राजस्व अभिलेखों में तालाब खाते की भूमि है।

जिस पर एक दबंग किस्म का व्यक्ति भगौतीदीन प्रजापति जो कि खुद को सपा का मुखौटा मानता है और सपा नेता होने के घमंड में फूला यह दबंग किस्म का भू- माफिया अपने दबंगई के बल पर तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कायम कर लिया है और तालाब के कुछ भाग पर हल्का लेखपाल के मिलीभगत और लक्ष्मीनिया की बदौलत अवैध निर्माण कर रहा है।

जबकि इस दबंग सपा नेता द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण के संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना भी दी जा चुकी है किंतु आज तक इस दबंग आक्रमणकारी सपा नेता भगौतीदीन प्रजापति के विरुद्ध संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठायी गयी जो किया यह दर्शाता है कि इस सपा नेता की दबंगई आए दिन सर चढ़कर बोल रही है।

मानो कि अधिकारियों को अपनी जेब में रखता हो,जो कि क्षेत्रवासियों के लिए एक बहुत बड़ा परेशानी का सबब बन चुका है किंतु राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा जिले के आलाहाकिम के भी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है आखिरकार उत्तर प्रदेश में आई होगी सरकार पार्ट-2 के फरमान को अपने बूटो तले क्यों कुचल रहे ये जिम्मेदारान अधिकारी।

ऐसी स्थिति में राजस्व विभाग के तालाब भूमि से अतिक्रमण हटवाते हुए अतिक्रमणकारी दबंग सपा नेता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए समाजसेवी रजनीश कुमार वर्मा पुत्र हरेंद्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम रघुनाथपुर पोस्ट आदमपुर तिन्दौली थाना महरुआ जनपद अंबेडकरनगर ने जिलाधिकारी से उक्त तालाब भूखंड संख्या 176 व 228 पर कराए जा रहे अवैध निर्माण को हटाते हुए दबंग सपा नेता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!