Ayodhya

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में डीएवी साइन्स एकेडमी के छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का मान

  • यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में डीएवी साइन्स एकेडमी के छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का मान
  • सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रबंधक ने दी बधाई

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के कृष्णा नगर कालोनी स्थित डीएवी साइन्स एकेडमी गौहन्ना अकबरपुर के हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राआें ने विद्यालय की गरिमा बढ़ाते हुए अपने साथ अपने अभिभावक का भी मान-सम्मान बढ़ाया है विद्यालय का हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा है। शनिवार को मा. शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय के इण्टरमीडिएट की छात्रा दीक्षा ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया दीक्षा ने बताया कि इनका सपना आईएएस अफीसर बनने का है। दीक्षा ने यह सफलता विद्यालय के गुरूजनों को समर्पित किया जबकि अनुष्का चौरसिया ने 93.6 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया अनुष्का चौरसिया का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज एंव देश की सेवा करना है विद्यालय में क्रमशः अर्पित कुमार 92.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान अभिनव मिश्रा ने 91.4 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान एंव उत्कर्ष पाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पॉचवा स्थान प्राप्त किया।
जबकि हाईस्कूल की परिक्षा में नेहा फातिमा 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया इनकी सफलता पर गदगद इनके पिता मोहम्मद सिराज ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया एंव इनकी माता ने कहा कि हमारा पुत्री डॉक्टर बनकर गरीबों समाजिक रूप से पिछड़ो की सेवा करके देश को महान बनाने में अपना योगदान प्रदान करना चाहती है। जब कि विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा बैष्णवी सैनी 90 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रही एवं सिद्धि मिश्र ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय,स्थान प्राप्त किया तथा चतुर्थ स्थान सुप्रिया ने प्राप्त किया एवं जानहवी उपाध्याय ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इनकी सफलता पर गदगद होकर विद्यालय के प्रबन्धक की वीरेन्द्र तिवारी ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के वरिष्ट गुरूजनों एंव विद्यालय के स्टाप को दिया एंव कहा कि इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबन्धक अमित उपाध्याय, एंव डाक्टर श्वेता उपाध्याय, प्रधापाचार्य राज कुमार पाठक, केके पाण्डेय, सूर्यभान, राजकुमार पाण्डेय, देवी शरण यादव,अशोक कुमार, आनन्द तिवारी, हरिनारायण, चन्द्रभान, सुरेश, सुमन पाण्डेय,आरती अग्रहरि एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक गणों ने प्रशन्ता व्यक्त की एवं विद्यालय के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर प्रशन्नता व्यक्त किया एवं भविष्य में और अधिक परिश्रम कर विद्यालय का परीक्षा परिणाम और वेहतर करने का संकल्प लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!