Ayodhya
यूपी बोर्ड परीक्षा केदो का डीआईओएस ने किया निरीक्षण

-
यूपी बोर्ड परीक्षा केदो का डीआईओएस ने किया निरीक्षण
जलालपुर। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दुसरे दिन प्रथम पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने सुभाष राष्ट्रीय इंटर कालेज सैदहीं का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक अवनीश कुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर डी आई ओ एस का स्वागत किया। निर्विघ्न चल रही परीक्षा पर डी ओ एस ने केंद्र व्यवस्थापक की सराहना किया।स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश तिवारी,पर्यवेक्षक शिवकुमार जायसवाल की निगरानी में परीक्षार्थी नागरिक शास्त्र की परीक्षा दे रहे थे।उक्त अवसर पर वाह्यय केंद्र व्यवस्थापक निधी मिश्रा, अनिल कुमार शुक्ला, रमापति पाठक व आलोक कुमार पाठक उपस्थित रहे।