Ayodhya
युवती के साथ मारपीट करने वाले दंबग युवकों पर अभियोग दर्ज
जलालपुर,अंबेडकरनगर। युवती के साथ मारपीट करने वाले दो दबंग युवकों के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण कोतवाली के मोहल्ला उस्मापुर की है। उष्मापुर निवासिनी रानी को सोमवार की सुबह पड़ोसी अन्नू और अरुण बेवजह गाली-गलौज देने लगे। जब युवती रानी ने विरोध किया तो इसे लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। बीच बचाव को पहुंची माता सुनीता देवी को भी उक्त दबंगों ने लात-घुसां से मारपीट किया। मारपीट में युवती के पेट में चोटे आई। कोतवाली पहुंची पीड़ित युवती और महिला का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण नगपुर अस्पताल में कराया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।