युवती का अश्लील वीडियो बना वायरल और ब्लैकमेल करने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज

युवती का अश्लील वीडियो बना वायरल और ब्लैकमेल करने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज
जलालपुर, अंबेडकर नगर।युवती की पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी एक युवती का अश्लील वीडियो बना कर युवती ब्लैकमेल कर रहे थे। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दिए हुए तहरीर में बताया कि विपक्षी सोनू गौड़ पुत्र शंभू गौड़ परदेश रहता था। विपक्षी सोनू प्रार्थी की पत्नी की मोबाइल पर फोन कर अपने बूढ़े मां बाप से बात करता था। धीरे धीरे विपक्षी सोनू प्रार्थी की पुत्री से बात करने लगा। प्रार्थी की पुत्री को विश्वास में ले उसका अश्लील वीडियो बना लिया एवं उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच प्रार्थी अपनी पुत्री की शादी तय कर दी। विपक्षी सोनू द्वारा प्रार्थी की पुत्री का अश्लील वीडियो ससुराल वालो को भेज दिया गया। जिससे प्रार्थी की पुत्री की शादी टूट गई। विपक्षी सोनू की तरफ से गैंगस्टर सावले गौड़ प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।