Ayodhya
युवकी की पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा

-
युवकी की पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। घर के बाहर बैठे व्यक्तियो को दबंगो ने की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी मो. इम्तियाज पुत्र स्व. सुबहान अली निवासी काजीपुरा थाना अलीगंज का निवासी है। बीते दिनों को मैं अपने घर के बाहर बैठा था कि मेरे भाई ताज मो. पुत्र सुबहान अली वेह मेरे भतीजे इरशाद अहमद पुत्र ताज मो. निवासी काजीपुरा थाना अलीगंज ने गाली-गलौज देने लगे मना करने पर लात गुसो से मारने पीटने लगे मेरे सोर मचाने पर विपक्षीगण आस-पड़ोस के लोग को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए, जिससे मुझे चोट आयी है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।