Ayodhya

मोबाइल पर धमकी से घबराये चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार

  • मोबाइल पर धमकी से घबराये चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार

टांडा,अम्बेडकरनगर | कथित गुड्डू भाई द्वारा मोबाइल से एक डाक्टर को धमकी दी गयी घबड़ाये डाक्टर ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ।
डाक्टर जहीर ने थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि मोबाइल नंबर 8726025675 से 31अक्टूबर को समय लगभग 3 से 4 के बीच में व दूसरी काल 11 नवंबर को को आयी व अन्य अज्ञात नंबर से भी फोन आया जिसको प्रार्थी ने घबरा कर फोन नही उठाया तथा धमकी भरा मोबाइल पर मैसेज भी किया उपरोक्त मोबाइल नंबर से गुड्डू गाली गलौज करता रहा एवं मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया तथी यह भी धमकी दिया कि तुम्हारे एवं तुम्हारी पत्नी के खिलाफ तमाम शिकायते कराकर फर्जी मुकदमो में फँसाकर समाज में तुम्हे इतना बदनाम कर देगे कि तुम किसी को मुँह दिखाने लायक नही रहोगे एवं अपना अस्पताल बंद करके आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाओगे कथित गुड्ड भाई प्रार्थी एवं प्रार्थी की पत्नी को सोशल मीडिया पर भी काफी बदनाम कर रहा है| गुड्डु भाई के उपरोक्त कृत्यो से वह स्वयं एवं पूरा परिवार भयभीत है एवं मानसिक रुप से परेशान है जिससे अपने चिकित्सीय कार्य करने में बाधा महसूस कर रहा हूँ | पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!