Ayodhya

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, सांसद ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, सांसद ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • पराली नहीं जलाएंगे संदेश के साथ युवाओं ने किया प्रतिभाग

जलालपुर अंबेडकरनगर। सांसद रितेश पांडेय की अगुवाई में आयोजित होने वाली वार्षिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। तहसील क्षेत्र के विभिन्न भागों से आए हुए नवयुवा प्रतिभागियों द्वारा पराली नहीं जलाएंगे प्रदूषण से मुक्ति पाएंगे के संदेश के साथ मैराथन में प्रतिभाग किया गया।

अपने प्रस्तावित समय सुबह 7ः00 से आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ रामगढ़ रोड के नगपुर तिराहे पर स्थानीय सांसद रितेश पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाने से हुआ। बालक-बालिका दोनों वर्ग के प्रतिभागियों हेतु इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। 5 किलोमीटर लंबी इस दौड़ का समापन जलालपुर के जमालपुर चौराहे पर किया गया।

नगपुर तिराहे से प्रारंभ होकर यह दौड़ यादव चौराहा,पोस्ट ऑफिस, बिजली कॉलोनी, ब्रह्मलोक मंदिर, महिला प्रखंड स्कूल से होते हुए जमालपुर चौराहे पर आकर समाप्त हुई। समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई। बालक वर्ग में पवन प्रजापति ने प्रथम, सुधांशु मौर्य ने द्वितीय तथा दिनेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हुए।

इसी प्रकार बालिका वर्ग में श्रेया राज ने प्रथम,ओजस्वी राज ने द्वितीय तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाली मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस मैराथन को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में बहुत उत्साह का माहौल रहा। लोग प्रतिभागियों का स्वागत और उनके ऊपर पुष्प वर्षा करने के लिए जगह-जगह पर खड़े हुए थे।

नगर क्षेत्र के विभिन्न व्यवसाईयों द्वारा मैराथन प्रतिभागियों हेतु विभिन्न जगहों पर जलपान,जूस, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहेंद्र वर्मा, ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी, सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय, सांसद कार्यालय प्रभारी रवि समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker