Ayodhya
मैदान में खड़ी बोलेरो चोर लेकर फरार, पुलिस से कार्यवाही की मांग
-
मैदान में खड़ी बोलेरो चोर लेकर फरार, पुलिस से कार्यवाही की मांग
अम्बेडकरनगर। अलीगंज थानाक्षेत्र के धुरियहिया में स्थित रामलीला मैदान में खड़ी बोलोरो पिकअप देर रात्रि में चोरी हो गई। वाहन स्वामी ने अलीगंज पुलिस से मदद की गोहार लगाते हुए विधिक कार्यवाही की मांग किया है। पड़ोसी जनपद बस्ती निवासी मो.शमीम पुत्र मो.सलीम में अलीगंज थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बोलोरो पिकअप संख्या यूपी 51-टी-7328 उनके बहनोई मो. जाहिद पुत्र स्व.रहमत अली निवासी अलीगंज प्रतिदिन की तरह रामलीला मैदान में खड़ी कर घर चले गए थे लेकिन जब सुबह लगभग 6 बजे पहुंचे तो पिकअप गायब थी। आसपास काफी तलाश करने पर भी पिकअप का कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद जाहिद द्वारा शमीम को सूचना दी गई। शमीम द्वारा अलीगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गोहार लगाया है।