मुख्यमंत्री जी, विकास खंड अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजीषा में तैनात सचिव करता है छेड़खानी, पंचायत सहायक ने लगाई गुहार

-
मुख्यमंत्री जी, विकास खंड अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजीषा में तैनात सचिव करता है छेड़खानी, पंचायत सहायक ने लगाई गुहार
-
पीड़िता ने बीडियो से लेकर सीडियो व डीएम को पत्र भेजकर की जांच एवं कार्यवाही की मांग
अंबेडकरनगर | विकास खंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत माजीसा में कार्यरत महिला पंचायत सहायक के साथ ग्राम पंचायत में तैनात सेक्रेटरी द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत सहायक ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल, डायल 1090 तथा उच्च अधिकारियों को फोन पर अवगत कराते हुए लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया है।
आरोप में महिला पंचायत सहायक ने प्रार्थना पत्र में बताया कि सेक्रेटरी दीपचरण शुक्ला द्वारा अकेले रहने पर छेड़खानी एवं यौन शोषण का प्रयास किया जाता है।जिसका विरोध करने पर सचिव द्वारा धमकी दिया जाता है कि मानदेय रोक देंगे और नौकरी से निकाल देंगे।जिससे महिला सहकर्मी डरी सहमी अपने साथ हुई घटना के बारे में 1090 तथा खंड विकास अधिकारी अकबरपुर एवं सहायक विकास अधिकारी अकबरपुर को फोन के माध्यम से सूचित किया.
परंतु उक्त सचिव के ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं होने के चलते मनबढ किस्म का सेक्रेटरी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यौन शोषण कर रहा है।जिससे अजीज होकर महिला पंचायत सहायक ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ जिलाधिकारी अंबेडकरनगर,मुख्ख विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी एवं पंचायती राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत मजीसा में तैनात सचिव के ऊपर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी दीपचरण शुक्ला ने बताया कि आरोप निराधार है उनके खिलाफ नोटिस भेजी गई थी इसलिए आरोप लगा रही हैं।