मुकदमें में वांछित महिला गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

-
मुकदमें में वांछित महिला गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मारपीट के दर्ज मुकदमे में वांछित चल रही एक महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रकरण मालीपुर थाना के रुहुल्लापुर गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव निवासिनी प्रमिला के विरुद्ध 2021 में घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने चार्जशीट अदालत में भेज दिया था। अदालत द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी आरोपी महिला अदालत में हाजिर नहीं हो रही थी,जिससे न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। थाना के उपनिरीक्षक संजीव कुमार महिला कांस्टेबल दयावती आदि ने बीते मंगलवार की रात को छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया तथा न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गैर जमानती वारंट के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर अदालत भेज दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।