माॅक एक्सरसाइज में आपदा से बचाव का किया अभ्यास, एनडीआरएफ ने विभागीय कर्मचारियों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

-
माॅक एक्सरसाइज में आपदा से बचाव का किया अभ्यास, एनडीआरएफ ने विभागीय कर्मचारियों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स
टांडा(अम्बेडकरनगर)मॉक एक्सरसाइज में भूकंप सहित आपदा नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ के जवानों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ टांडा के मुबारकपुर स्थित महादेवा घाट पर अभ्यास किया और लोगों को बचाव के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
सोमवार को एनडीआरएफ के कमाडेंट की देखरेख में दमकल, पीडब्लूडी, पुलिस, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, परिवहन सहित समाज कल्याण, होमगार्ड विभाग के कर्मचारियों को आपदा के संकट के समय में लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में टिप्स दिए गए। माॉक ड्रिल में कर्मचारियों के घायल होने सहित उन्हें प्राथमिक उपचार और गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का अभ्यास किया गया।
एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि आपदा के समय धैर्य का परिचय देना चाहिए। आपदा में फंसे लोगों को समय से सहायता का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान एनडीआरएफ एसडीएम दीपक वर्मा,सीओ संतोष कुमार, कोतवाल अमित प्रताप सिंह तथा कम्पनी कमाडेंट सैय्यद शहंशाह हुसैन आदि मौजूद रहे ।