मालीपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े देवसरा फीडर क्षेत्र के उपभोक्ता कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान

-
मालीपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े देवसरा फीडर क्षेत्र के उपभोक्ता कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े देवसरा फीडर के उपभोक्ताओं के लिए बिजली व्यवस्था कर्मियों के लापरवाही का शिकार हो गई है। हल्की सी बरसात में बिजली कई घंटे बिजली गायब होना आम बात हो गई है। अभी दो दिन पहले आई आंधी में 18 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई थी वहीं सोमवार भोर से गायब बिजली समाचार प्रेषण शाम 6 बजे तक बहाल नहीं हो पाई।
फाल्ट दुरुस्त करने में लाइन कर्मियों की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी है। बिजली आपूर्ति के समय ही कर्मी फाल्ट ढूढना शुरू करते है। विदित हो कि सोमवार भोर लगभग 3ः30 बजे बरसात शुरू हो गई। इसी दौरान मालीपुर उपकेंद्र से तकनीकी गड़बड़ी के कारण देवसरा फीडर पर आपूर्ति ठप हो गई। सुबह से लेकर शाम तक वारिस थम गई किंतु लाइनमैन फॉल्ट दुरुस्त करने में नाकाम रहे।
दोपहर 12 बजे जब लाइन आपूर्ति होने का समय आया तब लाइन मैन ने पड़ताल शुरू किया। दोपहर में लगभग 2 घंटे लाइन आपूर्ति उप केंद्र पर रही किंतु फाल्ट दुरुस्त नहीं होने के चलते आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं मिली। शाम 4ः35 पर उपकेंद्र पर आपूर्ति मिली तब पुनः लाइनमैन लाइन का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। समाचार प्रेषण तक देवसरा फीडर से जुड़े 19 गांव की बिजली गुल है लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित है।
यहां के उपभोक्ता दिनेश शर्मा गोपाल पाण्डेय, मनोज तिवारी, गुड्डू गुप्ता, राकेश पाण्डेय, दयाशंकर आदि ने देवसरा फीडर से जुड़े कुछ गावों को मालीपुर और भदोई फीडर से जोड़ने की मांग की है। अवर अभियंता, एसडीओ का मोबाइल नाट रिचबल मिला। अधिशाषी अभियंता ए.के. शुक्ल ने बताया कि फटकार लगाई गई है। कुछ गावों को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है।