Ayodhya
मालीपुर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर भेजा जेल

-
मालीपुर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर भेजा जेल
अंबेडकरनगर |अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के क्रम में मालीपुर थाने की पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जलालपुर सर्किल के मालीपुर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के विरुद्ध मुस्तैदी से की जा रही कार्रवाई के संदर्भ में मालीपुर थाने के उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह, कॉन्स्टेबल योगेंद्र प्रताप सिंह व कॉन्स्टेबल तन्मय तिवारी के साथ मुखबिर की गुप्त सूचना पर मालीपुर थाने के वांछित अभियुक्त हरिनारायण जायसवाल पुत्र परमेश्वर जयसवाल निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर को मालीपुर तिराहे के निकट से गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया है।