मालीपुर थाने में पीड़ितों को न्याय मिलना आसान नहीं , बकरा चोरी प्रकरण बना नजीर

-
मालीपुर थाने में पीड़ितों को न्याय मिलना आसान नहीं , बकरा चोरी प्रकरण बना नजीर
जलालपुर।अंबेडकरनगर। वाह रे मालीपुर पुलिस यहां पीड़ितो को न्याय मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है।दिनदहाड़े मालिक को धक्का देकर बकरा चुराकर भागने वालों पर पुलिस की मेहरबानी बरस रही है।पीड़ित बकरी पालक एक सप्ताह से थाना का चक्कर लगा रहा है किंतु उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।प्रकरण मालीपुर थाना के रुकुनपुर डडवा गांव में बीते 22 मार्च को घटित हुई। गांव निवासी बकरा पालक बंशराज पाल के घर बीते 21 मार्च को खालिसपुर भटौली गांव निवासी सिद्धिक बकरा खरीदने आया था। बंशराज दाम 15 हजार रुपए मांग रहा था और सिद्धिक 13 हजार रुपए देने को तैयार था।जब बंशराज ने 13 हजार रुपए में बकरा देने से इंकार कर दिया तो सिद्धिक ने दो दिन बाद आने के लिए बोल कर चला गया। बंशराज अपने बकरे को गांव स्थित बाग में चरा रहा था इसी बीच सिद्धिक एक अन्य के साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा और बंशराज को धक्का देकर बकरा वाहन पर लाद भाग गया।अन्य बकरा बचाने के चक्कर मे उसने गुहार लगाई। जब तक अन्य लोग आते सिद्धिक बकरा लेकर रफूचक्कर हो गया। बकरा पालक अन्य ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचा परिजनों को पूरी बात बताई किंतु सिद्धिक घर पर नहीं मिला। पीड़ित ने 23 मार्च को पुलिस को तहरीर दिया।इस बीच बंशराज प्रतिदिन अपना कामकाज छोड़ थाना का चक्कर लगा रहा है।पुलिस तहरीर पर न तो मुकदमा दर्ज कर रही है और न हीं सिद्धिक को पकड़ रही है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है पीड़ित की मदद की जाएगी।