Ayodhya

मालीपुर थाना दिवस में 6 शिकायतों के सापेक्ष निस्तारण एक भी नहीं

  • मालीपुर थाना दिवस में 6 शिकायतों के सापेक्ष निस्तारण एक भी नहीं

जलालपुर।अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कुल 6 शिकायते आई जिसमे एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया।खालिसपुर की रीता,श्यामपुर के महावीर, रुकुनपुर के मन्नूराम,मालीपुर के शिवराम, कालेपुर की सरोजा देवी और धौरुवा के राम सुरेश ने जमीनी विवाद से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कराई। उपजिलाधिकारी ने रामपुर दुबे में नली और ताहापुर में खिड़की खोलने के विवाद को हल कराया।इस दौरान राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!