Ayodhya

मालीपुर थाना क्षेत्र को चोरों ने बनाया अड्डा, ताबड़तोड़ घटनाओं को दे रहे अंजाम, पुलिस नाकाम

  • मालीपुर थाना क्षेत्र को चोरों ने बनाया अड्डा, ताबड़तोड़ घटनाओं को दे रहे अंजाम ,पुलिस नाकाम

जलालपुर।अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र चोरों के लिए शरण गाह बन गया है। आए दिन हो रही चोरियों पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियां पुलिस की सुस्त कार्यशैली का पर्यायवाची बन गया है। यहां की पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।दो दिन पहले हुई बोलोरो चोरी की अभी जांच चल रही है इधर अज्ञात चोरों ने माडल शाप को निशाना बना दिया ।

सोमवार की रात में थाना के भिसवा चितौना ग्राम पंचायत में निर्मित हो रहे मॉडल शॉप के पिलर में लगाए गए आधा दर्जन से अधिक लोहे के फरमा को अज्ञात चोर खोलकर तथा उसे वाहन पर लादकर आसानी से फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब प्रधान और ग्रामीणों को फरमा चोरी होने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। विदित हो कि भिसवा चितौना गांव में माडल शाप का निर्माण चल रहा है। बीम और पिलर निर्माण के लिए यहां लोहे का आठ फरमा लगाया गया था।बीते सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने निर्माण में लगे लोहे का फरमा चोरी कर लिया और वजन दार लोहे के फरमा को आसानी से वाहन पर लेकर फरार हो गए।प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker