Ayodhya
मालीपुर थाना क्षेत्र का दुराचारी रामभवन गिरफ्तार, पुलिस ने भेज जेल

-
मालीपुर थाना क्षेत्र का दुराचारी रामभवन गिरफ्तार, पुलिस ने भेज जेल
जलालपुर। अंबेडकरनगर। दुराचार की धारा में दर्ज मुकदमे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटना मालीपुर थाना के एक गांव में बीते सप्ताह घटित हुई थी। गांव की एक महिला ने आरोपी राम भवन निवासी गुवावा जमालपुर के विरुद्ध तहरीर देते हुए लिखा था कि आरोपी ने पिछले सप्ताह शाम को जब घर में कोई नहीं था घर में घुस गया और मेरे साथ जबरिया दुष्कर्म किया। महिला ने पूरी बात परिजनों को बताई। महिला की तहरीर पर मालीपुर थाना में राम भवन के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई । जिसमें आरोपी वांछित चल रहा था। पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के लहुरीनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया।सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।