Ayodhya

मालीपुर चौराहे पर गोल चक्कर, स्ट्रीट लाइट व कैमरे को लेकर कवायद पर प्रधान प्रतिनिधि ने किया अस्पष्ट

  • मालीपुर चौराहे पर गोल चक्कर, स्ट्रीट लाइट व कैमरे को लेकर कवायद पर प्रधान प्रतिनिधि ने किया अस्पष्ट
  • इसके बाद तिराहा भी होगा सीसीटीवी कैमरे की नजर में-चंद्रशेखर यादव

(विक्रांत यादव)

अंबेडकर नगर |जिले के मालीपुर स्थानीय बाजार चौराहे पर गोल चक्कर के निर्माण, सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने को लेकर कवायद शुरू है कोई यह कह रहा है कि प्रधान तो कोई एमएलसी की निधि से कार्य होने की बात रहा है वही इस मामले को प्रधान प्रतिनिधि ने स्पष्ट कर दिया कि इसके अलावा तिराहे पर भी जल्द ही लोग उजाले में नजर आएंगे |

ज्ञात हो कि मालीपुर चौराहे पर 3 दिनों से गोल चक्कर का निर्माण चल रहा है जिसे लेकर कोई यह कह रहा है कि यह सरकारी बजट से लग रहा है तो कोई यह कहते भी फिर रहा है कि इस कार्य में प्रधान की सक्रियता दिखाई पड़ रही है लेकिन उनके द्वारा महज दिखावा है |इसे लेकर प्रधान माया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव उर्फ चुनमुन से बात की गई तो उन्होंने कहा गोल चक्कर का निर्माण व सीसीटीवी कैमरे को स्वयं के बजट लगभग सवा लाख से लगवा रहे हैं.

इसके अलावा चौराहे पर उजाले के लिए किसी जनप्रतिनिधि से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी ता कि इस चौराहे पर रहने वाले और राहगीर उजाले में गुजरे, अराजक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहे जिससे कोई भी घटना को अंजाम देकर जाने पर वे पुलिस की पकड़ में आ जाएं |उन्होंने कहा कि इसके बाद तिराहे पर भी गोल चक्कर व सीसीटीवी कैमरा तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी |

लोगों की कवायद पर उन्होंने कहा कि मेरा काम है जनहित के विकास का है, कहने वाले कुछ भी कहें क्या लेना- देना है ? उन्होंने कहा कि जब से इस ग्राम पंचायत के लोगों ने चुनकर प्रधान बनाया है निरंतर विकास किया जा रहा है कुछ लोग ऐसे हैं जिनके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे व गलत कृत्य किए जा रहे हैं उन्हें नागवार लग रहा है लेकिन मेरा कार्य है सरकार की मंशानुरूप विकास जिसका निर्वहन हो रहा है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!