Ayodhya

मारपीट व छेड़खानी की शिकार महिला को तीन माह बाद न्यायालय के आदेश पर मिला न्याय

  • मारपीट व छेड़खानी की शिकार महिला को तीन माह बाद न्यायालय के आदेश पर मिला न्याय

इस दौरान थाने से लेकर एसपी और शासन से फरियाद करती रही पीड़िता

जलालपुर, अंबेडकर नगर। पुलिस की हीला हवाली के बाद मारपीट व छेड़खानी की शिकार महिला की एफआईआर तीन महीने बाद न्यायालय के निर्देश पर दर्ज की गई। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर हमजा गांव का है जहां की पीड़ित महिला के पुत्र द्वारा हेमंत वर्मा के बाग का आम तोड़कर खा लिया गया जिसकी रंजिश के कारण हेमंत वर्मा व अन्य तीन महिलाओं ने एकजुट होकर लाठी, डंडे व राड से लैस होकर गाली गलौज करते हुए पीड़ित महिला पर घर में घुस कर हमला बोल दिया।

विपक्षियों ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने के साथ ही बुरी नियत की वजह से उसके कपड़े भी फाड़ दिया। मारपीट का फायदा उठाते हुए एक महिला ने पीड़िता का गले में पहना सोने का हार भी छीन लिया। हल्ला गोहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।

इस मारपीट की वजह से पीड़ित महिला के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई तथा शरीर का हिस्सों में भी चोटें आयी। घटना के लिखित शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई अंततः पीड़िता को प्राइवेट में अपना इलाज करवाना पड़ा।

इसके बाद अन्य पुलिस उच्च अधिकारियों द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं किए जाने के कारण 21 जुलाई को पीड़िता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में अपने शरीर में लगी चोटों का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया तथा दिनांक 22 को जिला अस्पताल अकबरपुर में अपने हाथ का एक्सरे करवाया। इसके बाद पीड़िता ने 26 जुलाई को पंजीकृत डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई लेकिन इस पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई।

उपरोक्त घटनाक्रम से आहत पीड़ित महिला ने न्यायालय के शरण लेते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। अंततः न्यायालय के निर्देश पर जलालपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस ने न्यायालय के निर्देश मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker