मानसूनी बारिश से गर्मी में राहत, खिले किसानों के चेहरे

अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां तापमान 48 से 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया था और बेहद गर्मी होने के कारण लोग परेशान थे, और किसानों को अपने धन की रोपाई की थी, वहीं विगत दिनों से हुई मानसूनी बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। खेतों में पानी हो जाने से किसाने के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। मालूम हो कि मई और जून माह में नौतपा के चलते गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी, पारा 48 से 49 डिग्री सेल्सियस तापमान तक पहुंच गया था, जिससे लोगों में घबराहट होने लगी थी। गर्मी की वजह से लोगों में ब्रेन हेमरेज व हार्ट ब्लॉकेज जैसी घटनाएं घट रही थी और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे थे, लेकिन इधर बरसात हो जाने के कारण मौसम कुछ ठंडा हुआ लोगों को राहत मिली तो वही किसान भी चहक उठे।
किसान अपना खेत धान की रोपाई के लिए ताबड़तोड़ तैयार कर रहे हैं। किसान कैलाश नाथ मिश्रा, दयाराम मिश्र, शिव मूर्ति विश्वकर्मा, राममूर्ति विश्वकर्मा व रामअचल आदि ने बताया कि इस साल की गर्मी लगभग 180 साल के बाद आई थी, हालांकि यह गर्मी बेहद खतरनाक थी लेकिन बरसात हो जाने से अब इसके असर नहीं रह गए हैं। कहां कि हम लोग धान की रोपाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे, इंद्रदेव की मेहरबानी से खेतों में पानी हो गया है। अब हम लोग स्वतंत्रता पूर्वक अपने खेतों की रोपाई कर रहे हैं।