मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ छेड़खानी करने वाले मुस्ताक को पुलिस ने भेजा जेल

-
मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ छेड़खानी करने वाले मुस्ताक को पुलिस ने भेजा जेल
जलालपुर। अंबेडकरनगर।मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार रात की थी।पुलिस ने परिजन की तहरीर पर बैरागल गांव निवासी मुस्ताक के विरुद्ध छेड़खानी मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।मालीपुर थाना के एक गांव निवासी एक महिला जिसकी दिमागी हालत वर्तमान समय में ठीक नहीं है ।वह बरामदे में सो रही थी। इसी बीच मुस्ताक नमक अधेड़ घर पहुंचा और मानसिक रोगी महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ छेड़खानी आदि करने लगा।
महिला के परिजन जब जागे तो महिला चारपाई पर नहीं थी। उसकी मानसिक दशा देख उसकी खोजबीन शुरू की गई ।पड़ोसी महिला जिसके दांत में दर्द था उसने बताया कि महिला अर्धरात्रि में एक मोटरसाइकिल पर बैठकर गई है। गांव वासी उसकी तलाश में नजदीक के जंगल में पहुंचे जहां वह रोती बिलखते मिली। रास्ते में ही मुस्ताक बाइक लेकर मिल गया। ग्रामीणों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और परिजनों ने मुश्ताक के विरुद्ध तहरीर दिया।बीते रविवार को थाना पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने आरोपी और महिला से पूछताछ किया और कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया।इस बीच पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया।वह बयान देने में असमर्थ रही।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मेडिकल में दुष्कर्म आदि की पुष्टि नहीं हुई है।चिकित्सक ने शार्व जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है।आरोपी को जेल भेज दिया गया।