मां की डांट से नाराज बेटे ने फांसी लगाकर गंवाई जान
जलालपुर,अंबेडकरनगर। माँ की डांट से क्षुब्ध 22 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र के साहबतारा मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी पप्पू गौड के 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु को किसी बात पर उसकी माँ ने इसे डांट फटकार दिया था। माँ की फटकार से क्षुब्ध युवक शाम को मोहल्ले में ही स्थित अपने एक दूसरे मकान पर चला गया जहां कोई परिजन नहीं रहते हैं। वहां पहुंचकर युवक द्वारा कमरा बंद कर पंखे के सहारे गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। शाम को उस घर में दिया जलाने पहुंचे परिजनों द्वारा जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो वह नहीं खुला। पड़ोसी के छत से घर के अंदर पहुँचे परिजन द्वारा खिड़की के अंदर झांक कर देखने पर युवक गमछे से लटका दिखाई पड़ा। बदहवास परिजन द्वारा बाहर निकाल कर अन्य परिजनों तथा पड़ोसियों तथा पुलिस को सूचित किया गया। घटना की सूचना पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व पहुँचे पुलिसकर्मियों ने लटक रहे शव को नीचे उतरवाया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराने के अनुरोध पर अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।