महिला की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा
-
महिला की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा
जलालपुर।अंबेडकरनगर। महिलाओं को सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही महिलाओं की मदद करने में आनाकानी कर रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जैतपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।जैतपुर थाना क्षेत्र की एक महिला बीते एक अक्टूबर की रात में अपने घर में सोई थी। इसी बीच रामगढ़ कियावपुर निवासी मुकेश उर्फ अतुल बुरी नीयत से घर में कूद गया और अश्लील हरकत करते हुए कपड़े आदि फाड़ दिया। तत्समय पुरानी रंजिश रखने वाले जितेंद्र आ गए और उक्त दोनों लोगों ने अपमानित करते हुए मारपीट शुरू कर दिया हल्ला गुहार पर जुटे पड़ोसियों ने मेरी इज्जत बचाई। जैतपुर पुलिस को तहरीर दिया गया किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिली तब कहीं जाकर जैतपुर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।