Ayodhya

महिला की जान बचाने को आगे आए कपिल देव

अम्बैडकरनगर. जिला शाखा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव संध्या सिंह की पहल से महिला की जान बचाने के लिए कपिल देव शर्मा ने संयुक्त जिला चिक्तिसालय के रक्तकोश विभाग में रक्तदान किया। जन शिक्षण केंद्र सचिव पुष्पा पाल के आग्रह पर जिला असपताल एमसीएच विंग में भर्ती मरीज शशिकला को प्रसव पश्चात रक्त की कमी की स्थिति में संध्या सिंह ने तुरंत रक्त का प्रबंध कराया, और अब जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ है।

हम सभी लोग जानते हैं कि बहुत से लोगों को जान इसलिए गंवानी पड़ती है कि उनको सही समय पर रक्त नहीं मिल पाता है, और मिलेगा भी तो कैसे……रक्त कहीं बनने वाली चीज नही है जो आसानी से मिल सके। अगर आज हम किसी के जीवन को बचाने के लिए, रक्तदान के लिए आगे आते हैं तो कल हमारे लिए कोई और आगे अवश्य आएगा और यह कड़ी यूं ही अनवरत चलती रहेगी।

समाजसेविका होने के साथ ही महिला होने नाते संध्या सिंह का कहना है की यदि किसी की टूटती हुई श्वासों को जीवन मिल सके, किसी के परिवार की खुशियों को वापस किया जा सके, तो स्वयं के जीवन को सार्थक समझूंगी और इसके लिए आजीवन दृढ़ संकल्पित रहूंगी। इस अवसर पर रक्तकोष केंद्र प्रभारी ए एम त्रिपाठी, सविता, खुशियाल, ओमप्रकाश जायसवाल, वीरेंद्र सिंह, मधुसूदन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker