Ayodhya

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में जलालपुर पुलिस फिसड्डी

  • महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में जलालपुर पुलिस फिसड्डी

जलालपुर।अंबेडकरनगर। महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने में कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है।नव भारतीय किसान संगठन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष को अपमानित करने के मामलें में दी गयी तहरीर पर पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में है। ठेकेदार के प्रभाव में पुलिस कार्रवाई करने से गुरेज कर रहीएफ है। मंगलवार को पीड़ित महिला पदाधिकारी विरोध जताने के लिए धरना प्रदर्शन करने तहसील पहुंची।जहां उसे अनुमति नहीं दीगयी। उस ने अपनी पीड़ा अधिकारियों को सुनाई। प्रकरण कोतवाली जलालपुर के ग्राम पंचायत बसिया निवासीनी मालती देवी का है जिन्होंने ने बीते तीन मार्च को ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी थी। किसान संगठन पदाधिकारी द्वारा दी गयी | तहरीर में बतायां कि बीते तीन मार्च को उसे राम आशीष सिंह ठेकेदार द्वारा फोन कर मुख्य सड़क पर आने को कहा। जैसे ही बसिया रोड स्थित खजूर के पेड़ के पास पहुंची वहां पर खड़े तीन लोगों ने जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे और गाड़ी का गेट खोल कर जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। विवाद के दौरान शोरगुल पर लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए सभी भाग निकले। इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जलालपुर कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!