Ayodhya

मरीज को देखने आये लोगों को पीटा,एफआईआर दर्ज

  • मरीज को देखने आये लोगों को पीटा,एफआईआर दर्ज

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थनीगण सीतू शर्मा पुत्र सुखदेव तिवारी, रंगीता शर्मा पुत्र सुखदेव तिवारी, निशा दास पुत्र सुखदेव तिवारी एव लाड़ो तिवारी पत्नी पकंज तिवारी ग्राम कवड़ाही थाना बसखारी के निवासी है। प्रार्थिनी गण अपने पैतृक निवासी कवड़ाही सुबह अपने पिता के बीमारी के उपरान्त देखने के लिए आये है परन्तु पिता के घर के पड़ोसी लोग दीपू पाण्डेय पुत्र बवाली पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय पुत्र बवाली पाण्डेय एवं बवाली पाण्डेय पुत्र राम आधार पाण्डेय लोग मिलकर प्रार्थिनीगण को ईट पत्थर से फेंक-फेंक मारे है और अपशब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुये शारीरिक शोषण करने की धमकी भी दे रहें जिससें प्रार्थिनी एंव परिवार के सभी सदस्य बहुत डरे और सहमें से है। और विपक्षीगण जान से मरने की भी धमकी भी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!