Ayodhya
मन्नू कनौजिया की बिगड़ी तबियत, सभासदों ने ईश्वर से की कामना

-
मन्नू कनौजिया की बिगड़ी तबियत, सभासदों ने ईश्वर से की कामना
टांडा,अम्बेडकरनगर | नगर पालिका परिषद टांडा वार्ड नंबर एक के सभासद मन्नू कनौजिया की तबियत अचानक खराब हो गयी। आनन-फानन में परिजनो और साथियों ने मन्नू कन्नौजिया को राजा पार्क के बगल स्थित डा जहीर के यूमन नर्सिंग होम मे भर्ती कराया । उनके खराब स्वास्थ्य की खबर जैसे लोगो तक पहुँची अस्पताल में उन्हे देखने वालो का तांता लग गया हाल चाल लेने पहुंचे सभासदों में घिसियावन मौर्य, सभासद ,आशीष यादव, सभासद मजीद असारी, सभासद दशरथ माझी, रिक्कू गौड,पवन कुमार, दीपक ,रामकुमार, आदि लोग अस्पताल में जाकर उनका हालचाल लिया । सभी ने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।