Ayodhya

मच्छरों से संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए सीएचसी नगपुर में प्रशिक्षण आयेजित

  • मच्छरों से संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए सीएचसी नगपुर में प्रशिक्षण आयेजित
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाओं को मलेरिया जांच किट उपलब्ध कराकर किये जागरूक

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मौसम में गर्माहट आते ही नगर क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया है जिससे मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित बीमारियों के होने की संभावना बढ़ गई है। इन्हीं से निपटने हेतु कार्य योजना बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में एक कार्यशाला का आयोजन कर क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों को मलेरिया की जांच किट का उपयोग करते हुए बीमारी का पता लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। बीते सोमवार को प्रयोगशाला सहायक चंद्रभान यादव द्वारा अस्पताल परिसर में आशा कार्यकत्रियों के समक्ष मलेरिया जांच किट के उपयोग करने के तरीके का प्रदर्शन किया गया। प्रयोगशाला सहायक ने डेमो करते हुए बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है लेकिन अब इसकी जांच बहुत ही सरल है जिसे जाँच किट द्वारा लगभग आधे घंटे के अंदर ही पता लगाया जा सकता है। उन्होंने किट के माध्यम से इसका डेमो दिखाते हुए एक आशा कार्यकत्री के उंगली से खून निकाला तथा उसे किट में बने बिंदु में डाला। बगल के बिंदु में केमिकल बफर डाल आधा घंटा के लिए सुरक्षित रख दिया। आधा घंटा बाद उसमे एक लाल निशान बन गया उन्होंने बताया कि इसमें मलेरिया के लक्षण नहीं है। उन्होंने आशाओं को बताया कि किट पर दो लाल निशान मिलने पर वह मलेरिया से ग्रसित मरीज है उसकी सूची जांच किट के साथ अस्पताल भेजना है जिससे उसका इलाज किया जा सके। प्रशिक्षण में आशा तारा देवी, अनीता वर्मा, कादंबरी, रीना, गुड़िया, नीलम समेत क्षेत्र की तमाम आशा कार्यकत्रियों द्वारा उपस्थित रह कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!