Ayodhya

मकान निर्माण के ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी

टाण्डा ,अम्बेडकरनगर। मकान बनवाने वाले ठेकेदार से पैसा वापस मांगने पर ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रमजान अली पुत्र मुर्तुजा हुसैन निवासी ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी ने विपक्षी शेर मोहम्म मिस्त्री पुत्र झगरु निवासी उक्त को अपना मकान बनाने का ठेका मुवलिग 1,75,000.00 रुपया पर दिया और किस्तों में विपक्षी को 1,65,000.00 रुपया दिया परन्तु विपक्षी शेर मोहम्मद ने मकान का निर्माण आधा से कम बनाया और पैसा लेकर भाग गया।

बीते दिनों विपक्षी अपने घर के पास मिला तब प्रार्थी ने अपना पैसा मांगा तो विपक्षी ने कहा कि तुम्हारे जैसे बेवकूफ से ऐसे ही पैसा लिया जाता है उक्त धोखाधड़ी से प्रार्थी बिल्कुल भयभीत हो गया है और अपने पैसे की मांग करने लगा जिस पर विपक्षी ने भद्दी-भद्दी गालियां दिया व जान से मार डालने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker