Ayodhya

मंद बुद्धि किशोर के गायब होने का मामला पंजीकृत

  • मंद बुद्धि किशोर के गायब होने का मामला पंजीकृत

जलालपुर।अंबेडकरनगर। मंद बुद्धि किशोर के घर से गायब होने पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण जैतपुर थाना के बोदरा गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 3 जनवरी दोपहर को मंदबुद्धि किशोर शिवम घर से लापता हो गया। परिजन उसे हर संभावित स्थान पर तलाश किया किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई ।पीड़ित पिता रामनाथ निषाद ने जैतपुर पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया। पुलिस ने पिता रामनाथ निषाद की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि किशोर की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!