Ayodhya

भ्रष्टाचार में आकंठ भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है- लालजी वर्मा

  • भ्रष्टाचार में आकंठ भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है- लालजी वर्मा

जलालपुर, अंबेडकर नगर। भियांव विकासखंड के रफीगंज बाजार निकट मजीरा निषाद बस्ती में वरिष्ठ पत्रकार जयराम निषाद के घर आयोजित ब्रह्म भोज कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ सपा नेता व लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों से भेंट वार्ता कर गांव के विकास संबंधी कार्यों पर चर्चा की इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए लोकसभा प्रत्याशी ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। इलेक्टोरल बांड के जरिए चुनावी चंदा लेने की प्रक्रिया के सवालों के घेरे में आने के बाद तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसबीआई पर की गई तल्ख टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर के सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए भाजपा को मिले छः हजार साठ करोड रुपए के चंदे पर सवाल उठाया। लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इलेक्टरल बॉन्ड के देनदारों का नाम सामने आने पर सरकार की सारी कलई खुल जाएगी। ज्यादातर चंदा व्यक्तिगत व व्यवसायिक लाभ के लिए दिया गया है। बे मौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि के बाद सरकारी मदद के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह केवल सरकारी जुमला है। फसलों का बीमा होने के बावजूद भी नियमों और शर्तों के चक्कर में फंसा लिया जाता है और कोई मुआवजा नहीं मिलता। फसल बीमा केवल बीमा कंपनियों की जेब भरने के लिए लाई गई योजना है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!