भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, फिल्म में दिखेंगे जनपद के कई दृश्य
अम्बेडकरनगर। मराठी भाषा में फिल्मों के निर्माता निर्देशक मच्छिंद्र चाटे की भोजपुरी में एक फिल्म बन रही है जिस फिल्म का नाम मातृ देवो भवः है भोजपुरी में बनने फिल्म की शूटिंग 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है फिल्म में भोजपुरी की स्टार आम्रपाली दुबे और पूर्व सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ‘ लीड रोल में है। फिल्म में जनपद के अधिकांश दृश्यों को देखने को मिलेगा जिस क्रम में अकबरपुर ब्लॉक के कसेरुआ में सूटिंग हुआ। देवयानी मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता निर्देशक मच्छिंद्र चाटे, लेखक सभा वर्मा, संगीतकार साजन मिश्रा, डोप फिरोज खान, कोरियोग्राफर आकाश शेट्टी प्रोडक्शन हेड सागर शेलके प्रोडक्शन हेड असिस्टेंट मुकेश गोंड हैं। फिल्म में डा. महेश कुमार, आम्रपाली दुबे मुख्य किरदार में निभा रहे है। साथ ही मनोज टाइगर, देव सिंह, मच्छिंद्र चाटे, याशिका नाटेकर, रंभा साहनी, बब्लू खान, प्रदीप जायसवाल, देव सिंह,संजय पाण्डेय, मनोज टाइगर, अनूप अरोड़ा,आदि कलाकार भी फिल्म में दिखाई पड़ेंगे। गायिका प्रियंका सिंह की आवाज में एक गीत रिकार्ड भी हो चुका है। फिल्म में जनपद के कलाकारों को भी अवसर दिया जा रहा है। फिल्म संस्कृति व कला को विशेष रूप से बढ़ावा देती दिखेंगी। निर्माता निर्देशक ने बताया कि मातृ देवो भवः में भारतीय संस्कृति, समाज में नारी के उत्कृष्ट त्याग, बलिदान और समर्पण को दिखाने का प्रयास किया गया है, जो लोगों के दिलो को छूने का काम करेगी। फिल्म के कहानी की बात करें तो गंगा नाम की एक औरत अपने पति को संभालते हुए बच्चों की परवरिश करते हुए अपना सब कुछ न्योछावर कर देती हैं। मुकेश कुमार गौड़ ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है बता दें किभव्य दूधिया रोशनी से जगमगा रही जनपद मुख्यालय की सीन से लेकर टांडा महादेवा घाट सहित अधिकांश दृश्यों जैसे सुरापुर के साकेत एकेडमी ,पकड़ी भोजपुर गांव ,रामपुर कलां गांव के अलावा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरिज लान का दृश्य फिल्म में देखने को मिलेगा इसके लिए बाकायदा प्रशासन से अनुमति भी मिल चुकी है जिले के स्वीटी सिंह राजपूत, मुकेश कुमार गौड़, राम गोपाल सैनी भी फिल्म में किरदार निभाएंगे।