भूमाफियाओ की दबंगई से पीड़ित परिवार दहशत में

-
भूमाफियाओ की दबंगई से पीड़ित परिवार दहशत में
हंसवर थाने में चल रहा भूमाफिया और पुलिस गठजोड़
न्याय न मिलने पर की मुख्यमंत्री से शिकायत
टांडा ,अम्बेडकरनगर | भूमाफियाओ द्वारा दबंगई और गुंडर्ई के बल पर खतौनी की भूमि से जबरन रास्ता निकलवाने का मामला तूल पकड़ लिया है पीड़ित ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग में मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पुलिस ने पीड़ित का ही शांति भंग में कार्रवाई कर दी जिससे पीड़ित हैरान और परेशान है पीड़ित ने भूमाफियाओ की शिकायत मुख्यमंत्री से करके न्याय की गुहार लगाई है ।
तवफीक अहमद, शरीफ, अलीहुसैन तथा रवीउल निवासी ग्राम मुण्डेरा टांडा ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में बताया कि हम प्रार्थीगणों का 4 किता खतौनी भूमि मौजा मुण्डेरा में स्थित है जिसमें हम प्रार्थीगण कृषि कार्य आदि करते चले आ रहे है। विगत दिनों गांव के ही पुछ दबंग भूमाफियो किस्म के व्यक्तियों द्वारा जे०सी० बी० मशीन लगाकर हम प्रार्थीगण की खतौनी से विना हक अधिकार के जबरन गुन्डई के बल पर रास्ता निकालना चाह रहे है। प्रार्थीगण ने उक्त की शिकायत स्थानीय थाना हंसवर पर दिया किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी है। उक्त के सम्बन्ध में प्रार्थीगण ने क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचित किया था किन्तु भूमाफियाओं द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को अपने प्रभाव में अपने साथ मिला लिए है और बार-बार धमकी दे रहे है कि रास्ता तो तुम्हारी खतौनी की जमीन से लूगां क्यों कि मैने पूरा प्लाट खरीद लिया है मुझे अब प्लाटिंग करानी है तुम्हे जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ विगाड़ नही सकता है विपक्षी भूमाफियाओं की धमकी ते प्रार्थीगण काफी हैराव प परेशान है। पीड़ित ने खतौनी से भूमाफियाओं द्वारा जबरन रास्ता निकालने के प्रयास को रोके जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है