भीषण ठंड से अधिकारी अंजान,ठिठुर रहे गरीब बेहाल
-
भीषण ठंड से अधिकारी अंजान,ठिठुर रहे गरीब बेहाल
अंबेडकरनगर। जनपद मुख्यालय के अकबरपुर नगर पालिका में इस भीषण ठंड में अलाव के नाम पर लाखों रुपए का टेंडर होने के पश्चात खेला जा रहा खेल। सर्दी शुरू होती ही नगर पालिका प्रशासन की तरफ से जरुरत मंदों की ठिठुरन दूर करने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। लेकिन अलाव की व्यवस्था कुछ दिनों तक ही जरुरत मंदों के लिए हितकारी रही। बीते तीन दिनों से धूप न निकलने की वजह से कड़ाके दार ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव की तरफ रुख करते हैं लेकिन उनको सुलगती हुई लकड़ियों से ही ठंड दूर करने की कोशिश करनी पड़ती है।
कारण स्पष्ट है इस भीषण ठंड में अलाव के लिए आने वाली लड़की हरी और गीली होती है। नगर पालिका के कर्मचारी गीली लकड़ी लगाकर उसमें डीजल डालकर आग लगाते है और जलती हुई आग का फोटो खींचने के बाद रफूचक्कर हो जाते हैं। लोगां का कहना है कि कुछ ही देर बाद आग बुझ जाती है जिससे लोग कूड़ा करकट, प्लास्टिक आदि डालकर आग जलाने की कोशिश करते हैं परंतु लकड़ियां गीली होने के कारण सुलगती रहती है। पालिका प्रशासन इस कड़-कड़ाती ठंड में लगातार लापरवाही बरत रहा है। अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर रहा है। लाखों रुपए का टेंडर होने के पश्चात भी नगर पालिका अकबरपुर में खेला जा रहा बहुत बड़ा खेल।