Ayodhya

भीषण आग बुझाने नहीं पहुंच सकी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, किसी तरह कामयाब हुए ग्रामीण

 

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। सरकारी दावों की हकीकत एक बार फिर उस समय सामने आ गई जब तहसील क्षेत्र जफरपुर गांव में बुधवार तड़के भीषण आग लगने की सूचना मिलने के बावजूद फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने खुद बाल्टी और पाइप से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रखे लाखों की संपत्ति और नातिनी की शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त सूचना के अनुसार शादी की तैयारियों के बीच सुबह लगभग तीन बजे अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि घर में रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने के जेवर, कपड़े, अनाज और शादी का सामान जल गया। परिवार में नतिनी की शादी गुरुवार को तय थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन सरकारी तंत्र की सुस्ती एक बार फिर उजागर हो गई। घंटों इंतजार के बाद भी कोई दमकल नहीं पहुंचा। अंततः ग्रामीणों द्वारा मिलकर आग पर काबू पाया गया।घटना के बाद मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा घटना स्थल की जाँच की गई किन्तु अभी पीड़ित परिवार को कोई सरकारी मदद नहीं मिल सकी है वहीं ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!