Ayodhya
भीम जयन्ती को लेकर बैठक आयोजित

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना पर 14 अप्रैल भीम जयंती के अवसर पर अहरौली थानाध्यक्ष ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें जयन्ती समारोह में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाए इसी सम्बंध में सभी लोगों से अपली भी की गयी है जिसमें कोई भी बैथा या अर्चन आती है कि उसके लिए हम खड़े मिलेंगे आपको जगह-जगह जुलूस निकलेगा जिसमें टिकमपरा प्रधान विजयपाल वर्मा तथा ग्राम सभा के प्रधान मनोज कुमार जिसमें लोकपुर प्रधान सुरेंद्र कुमार हाथ पकड़ प्रधान टिकमपरा प्रधान प्रतिनिधित्व किशन यादव, सनोज कुमार, अखिलेश कुमार, डब्ल,ू प्यारेपुर अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।