Ayodhya

भियांव के दरगाह शरीफ सैयद मीरा मसऊद की मजार पर जायरीनों का जमावड़ा

भियांव के दरगाह शरीफ सैयद मीरा मसऊद की मजार पर जायरीनों का जमावड़ा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। परचम कुशाई और अल्लाह के पाक कलाम की तिलावत के साथ भियांव दरगाह के सालाना उर्स का आगाज शुक्रवार को हो गया उर्स के रसुमात में शरीक होने के लिए अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ रहा है यहां हजरत सैयद मीरा मसऊद हमदानी की मजार पर हाजिरी देने वाले श्रद्धालुओं की आस्था जमकर हिलोरे लेरही है सभी अपनी दिली इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपने दामन को फैलाये आस्ताने पर आरजू मिन्नत करते दिखाई देरहे हैं।

उर्स मेले की फिजाओं में गंगा जमुनी संस्कृति की बयार बह रही है। ब्लॉक प्रमुख भियांव गौरव सिंह,जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उर्स मेले का उदघाटन किया। ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सूफी संतों की दरगाह आपसी मेल मोहब्बत का केंद्र होती है जहां दल नहीं बल्कि दिल देखे जाते हैं।

इस अवसर पर कमेटी के अध्य्क्ष मो. कलीम सिद्दीकी, मो. मोअज्जम,गौस आलम, फरीद अहमद, सगीर अहमद,मो. सारिफ जनरल सेक्रेटरी नियाज सिद्दीकी समेत अन्य मौजूद रहे। उधर उर्स के कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार देर शाम परचम कुशाई का कार्यक्रम हुआ और शुक्रवार को बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी का कार्यक्रम हुआ जिस में बड़ी संख्या में जायरीनों ने शिरकत किया लोग मजार पर फूल माला व चादर पेश करने के लिए उतावले नजर आये साथ ही साथ यहां दरगाह परिसर में स्थित करिश्माई कुएँ पर स्नान करने वालों की लंबी कतार देखी गयी मान्यता है कि इस कुएं से स्नान करने से पागलपन,सफेद दाग जैसे तमाम असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है.

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई समेत सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए आस्था व श्रद्धा का केंद्र बनी भियांव दरगाह के बारे में मशहूर है कि जब दुनियावी डाक्टर असफल हो जाते हैं तो तो इन की चौखट से फैज व फायदा मिलता तभी तो आज दुनिया चांद व मंगल ग्रह पर पहुंच चुकी है तो ऐसे आधुनिक युग मे तमाम श्रद्धालु दरगाह के आसपास की मिट्टी को अपने बदन पर लेप कर के कई असाध्य रोगों व बीमारियों का इलाज ढूंढ रहे हैं। उर्स का सब से खास दिन आज दरगाह भियांव में जारी उर्स की हलचल का सब से खास दिन शनिवार है क्योंकि शनिवार को आस्ताने के सज्जादानशीन सैयद शमीम अहमद चिश्ती खिरकापोशी करेंगे और कई खास नायब तबर्रुक की जियारत करायी जाएगी। इसी दिन से सुबह में गुस्ल शरीफ व संदल गागर का ऐतिहासिक जुलूस भी निकलेगा जिस मंजर को अपनी आंखों में कैद करने के लिए हजारों लोग अपने वतन को छोड़कर दरगाह भियांव पहुंचे हैं।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker