भियांव के दरगाह शरीफ सैयद मीरा मसऊद की मजार पर जायरीनों का जमावड़ा

भियांव के दरगाह शरीफ सैयद मीरा मसऊद की मजार पर जायरीनों का जमावड़ा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। परचम कुशाई और अल्लाह के पाक कलाम की तिलावत के साथ भियांव दरगाह के सालाना उर्स का आगाज शुक्रवार को हो गया उर्स के रसुमात में शरीक होने के लिए अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ रहा है यहां हजरत सैयद मीरा मसऊद हमदानी की मजार पर हाजिरी देने वाले श्रद्धालुओं की आस्था जमकर हिलोरे लेरही है सभी अपनी दिली इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपने दामन को फैलाये आस्ताने पर आरजू मिन्नत करते दिखाई देरहे हैं।
उर्स मेले की फिजाओं में गंगा जमुनी संस्कृति की बयार बह रही है। ब्लॉक प्रमुख भियांव गौरव सिंह,जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उर्स मेले का उदघाटन किया। ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सूफी संतों की दरगाह आपसी मेल मोहब्बत का केंद्र होती है जहां दल नहीं बल्कि दिल देखे जाते हैं।
इस अवसर पर कमेटी के अध्य्क्ष मो. कलीम सिद्दीकी, मो. मोअज्जम,गौस आलम, फरीद अहमद, सगीर अहमद,मो. सारिफ जनरल सेक्रेटरी नियाज सिद्दीकी समेत अन्य मौजूद रहे। उधर उर्स के कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार देर शाम परचम कुशाई का कार्यक्रम हुआ और शुक्रवार को बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी का कार्यक्रम हुआ जिस में बड़ी संख्या में जायरीनों ने शिरकत किया लोग मजार पर फूल माला व चादर पेश करने के लिए उतावले नजर आये साथ ही साथ यहां दरगाह परिसर में स्थित करिश्माई कुएँ पर स्नान करने वालों की लंबी कतार देखी गयी मान्यता है कि इस कुएं से स्नान करने से पागलपन,सफेद दाग जैसे तमाम असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है.