Ayodhya

भाजपा कार्यकर्ताओं के बलबूते लोस चुनाव में कमल खिलायेगी-धर्मेन्द्र प्रताप

  • भाजपा कार्यकर्ताओं के बलबूते लोस चुनाव में कमल खिलायेगी-धर्मेन्द्र प्रताप
  • लोस चुनाव में जीत को लेकर पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

अम्बेडकरनगर। लोकसभा के चुनाव प्रबंधन समिति की कामकाजी बैठक केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू व लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी के संयोजन में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन अकबरपुर विधानसभा संयोजक आदर्श चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि ने लोकसभा संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर चुनाव में कमल खिलाएगा। सभी का कार्य विभाजन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव का संचालन केंद्रीय कार्यालय से संचालित होगा। लोकसभा में पांचो विधानसभा में सभी प्रभारी व संयोजक क्रमशः गोसाईगंज विधानसभा संयोजक दान बहादुर, प्रभारी देवेंद्रमाणि त्रिपाठी, कटेहरी विधानसभा संयोजक राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी रमेश गुप्ता ,जलालपुर विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्रा, प्रभारी राजेश सिंह बब्लू, टांडा विधानसभा संयोजक घिसियावन मौर्य, प्रभारी संजय सिंह,अकबरपुर विधानसभा संयोजक आदर्श चौधरी प्रभारी मनोज मिश्र को अपनी अपनी विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठक व कार्यालय खोलने का स्थान तय करने को कहा गया। लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने लोकसभा प्रबंधन संचालन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व के साथ उनका परिचय कराते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का आगामी 70 दिन पूर्ण रूपेण पार्टी के लिए समर्पित होना चाहिए क्योंकि जो परीक्षार्थी परीक्षा भर सचेत नहीं रहता उसकी साल भर की पढ़ाई से कोई अर्थ नहीं निकलता। आवश्यक पड़ने पर ‘जहां कम वहां हम की भूमिका‘ हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को निभाना पड़ेगा। हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है पार्टी जिसे भी यह चुनाव चिन्ह देगी उसे चुनाव जीताकर भेजना ही हम सभी का प्रथम दायित्व है। लाभार्थी संपर्क अभियान, गांव चलो अभियान,नमो एप आदि का कार्य तेजी से चल रहा है हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर पर लगकर माननीय योगी और मोदी जी के संकल्प को प्रत्येक परिवार तक पहुंचना है। लोकसभा में कुल 24 मंडल 319 शक्ति केंद्र व 1965 बूथों की संरचना प्रशासन द्वारा बनाई गई है जिस पर हम सभी कार्यकर्ता प्राण प्रण से कमल का फूल खिलाएंगे। जिला सहमीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष विमलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू, जिला मंत्री पंकज वर्मा, चंद्रिका प्रसाद, गया प्रसाद वर्मा,कपिल देव तिवारी,शिरीष मिश्रा, विवेक पांडेय, हिमांशु गुप्ता,सुरेश गुप्ता,अशोक चौधरी, रवि सिंह चौहान, संजीव सिंह, नंदकुमार तिवारी राणा,डॉक्टर संतोष सिंह, हितेंद्र सिंह, राकेश गुप्ता, शिवपूजन वर्मा,रविंद्र पांडेय, आराधना सिंह,कमलेश,योगेंद्र मिश्रा, राकेश सिंह, राम मोहन भारती आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!