Ayodhya

भस्मा के रहने वाले रामनरेश ने युवक के विरुद्ध दर्ज कराया मारपीट व दलित उत्पीड़न का केस

  • भस्मा के रहने वाले रामनरेश ने युवक के विरुद्ध दर्ज कराया मारपीट व दलित उत्पीड़न का केस

जलालपुर, अंबेडकर नगर।युवक के विरुद्ध पुलिस ने अनुसूचित जनजाति अधिनियम के साथ ही मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण स्थानीय थाना क्षेत्र के भस्मा गांव का है। पुलिस को दी तहरीर में रामनरेश पुत्र जवाहरलाल ने बताया कि भाई की शादी का सामान लेकर 1 जून को रात 8:30 बजे घर जा रहा था। गांव में पहुंचने पर गांव निवासी प्रवीण यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र विजय बहादुर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रार्थी को मारा पीटा। गांव के ही पप्पू यादव द्वारा बीच-बचाव करने पर प्रार्थी ने भागकर किसी तरीके से जान बचाई। पुलिस ने युवक के विरुद्ध अनसूचित जनजाति अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पत्रावली क्षेत्राधिकारी को भेज दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!