Ayodhya

भरत मिलाप और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

  • भरत मिलाप और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

बसखारी अंबेडकरनगर। ऐतिहासिक भरत मिलाप के बाद मंगलवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी कस्बे में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकालकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए जय माता के गगनभेदी उद्घोष के बीच मैंदी घाट पर कर दिया गया।

श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, जय मां वैष्णो दुर्गा पूजा समिति ,शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति, शैलपुत्री दुर्गा पूजा समित, मां भवानी दुर्गा पूजा समिति,वैष्णो माता दुर्गा पूजा समिति, श्री आदि शक्ति दुर्गा पूजा समिति, नमो दुर्गा पूजा समिति,नव ज्योति दुर्गा पूजा समिति सहित एक दर्जन से अधिक समितियां के द्वारा बसखारी बाजार में भरत मिलाप को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष की बात इस बार भी पंडालों में दुर्गा माता की मूर्तियों को भव्य रूप से सजाया गया था।

इन पंडालो में चार दिन से चल रहे निरंतर पूजा अर्चना के बाद बीती शाम पंडालो के समक्ष पूजा समितियां के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न करते हुए रविवार को दुर्गा माता की विदाई के लिए शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न समितियां के पदाधिकारी ,सदस्य व माता के श्रद्धालुओं के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता भी शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ आरती उतारकर पूजा अर्चना की।

शोभायात्रा में डोल तासो व डीजे पर बजने वाले भक्तिमय गीतों पर समिति के कार्यकर्ता व शोभायात्रा में शामिल श्रद्धांलु भक्ति के रस में डूबे हुए नजर आये। भाई यात्रा में शामिल आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमाओं पर बाजार वासियों के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए मां दुर्गा की स्तुति कर नम आंखों से विदाई दी गई।

शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, सभासद लालमन रावत, श्याम जी विश्वकर्मा, रामप्रकाश त्रिपाठी,शिवम मद्धेशिया, अखिलेश चौधरी, अभिषेक अग्रहरी, दीपक जायसवाल, दीपक गौड़, राजेश मद्धेशिया,राजेश सोनी आदि विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य एवं रामलीला समिति के संरक्षक सत्यम सिंघल,संयोजक रामकुमार मोदनवाल, विनोद कुमार गुप्ता,विकास, हिमांशु सोनी आदि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker