Ayodhya

बेसहारों की मदद जैसा कोई नहीं है पुनीत कार्य-सज्जादा नसीम

  • बेसहारों की मदद जैसा कोई नहीं है पुनीत कार्य-सज्जादा नसीम

किछौछा अंबेडकरनगर। महान सूफी हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला ताला अले के आस्था ने किछौछा दरगाह शरीफ में स्थित हजरत बसारत बाबा के आस्ताने पर आज कंबल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें गरीब बेसहारा लोगों को मखदूम अशरफ के वरिष्ठ मुजाविर सूफी मसूद केसर बशारत बाबा के सजाद्दा नसीम ने अपने हाथों से कंबल वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब बेसहारा लोगों की मद्द करना पुण्य का कार्य है हम सभी को चाहिए कि ऐसे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मद्द कर सकें इस साल हमने 5100 कंबल वितरण होगा आपको बताते चले कि इस अस्ताना से लगभग 30 वर्षों से कमल वितरण का कार्यक्रम होता आ रहा है इस मौके पर मुख्य रूप से रईस नेता नबी जान मनोज कुमार उपाध्याय अबरार मुजाविर मोहम्मद सईद मुजाविर शाहिद तमाम लोगों ने इस कर की प्रशंसा की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker