बियर की दुकान से अवैध वसूली करते कार समेत धरे गए फर्जी अधिकारी

-
बियर की दुकान से अवैध वसूली करते कार समेत धरे गए फर्जी अधिकारी
-
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने आशुतोष, शिशिर व संजीव बताए अपने नाम
जलालपुर, अंबेडकर नगर। मजिस्ट्रेट लिखी कार पर सवार युवकों ने बियर शॉप पहुंचकर आबकारी निरीक्षक होने की धौंस दिखाते हुए निरीक्षण करने का नाटक किया और बियर की मांग की। संदेह होने पर सेल्समैन की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस महकमा सक्रिय हुआ तथा मालीपुर पहुंच गए युवकों को कार समेत दबोचकर विधिक कारवाई में जुटी हुई है।
प्रकरण शुक्रवार दोपहर बाद का है जब जलालपुर के मालीपुर रोड स्थित बियर शॉप पर मजिस्ट्रेट लिखी स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे युवकों ने खुद को इलाहाबाद जोन का आबकारी अधिकारी बताते हुए सेल्समैन को अर्दब में लिया और दुकान के निरीक्षण की बात कही। सेल्समैन ने आबकारी अधिकारी समझ दरवाजा खोल दिया।
अंदर पहुंचे युवकों ने फोटोग्राफी की तथा सेल्समैन से बियर की मांग की। संदेह होने पर सेल्स मैन ने संबंधित विभाग से संपर्क किया और मामले की सूचना दी तब तक फ़र्ज़ी अधिकारी बने युवक मालीपुर पहुंच चुके थे। मालीपुर पुलिस ने सूचना पर स्विफ्ट डिजायर की घेराबंदी कर पकड़ लिया और मामला जलालपुर कोतवाली का होने के चलते कोतवाली जलालपुर के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में यह सभी फर्जी निकले। गाड़ी पर मजिस्ट्रेट और उत्तर प्रदेश सरकार लिखवा कर फ़र्ज़ी अधिकारी बने युवकों की पहचान बनकवा सिरखिनपुर थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर निवासी आशुतोष सिंह,शिशिर सिंह और संजीव कुमार के रूप में हुई। सेल्समैन विशाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया की तहरीर के आधार पर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।