Ayodhya

बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों को जारी की गई आरसी, मचा हडकम्प

  • बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों को जारी की गई आरसी, मचा हडकम्प

टांडा(अम्बेडकरनगर) विद्युत वितरण खड टाडा द्वारा बड़े बकायेदारों को आर सी जारी करने के हडकम्प मच गया है जब कि अन्य छोटे और मझोले उपभोकता लाइन लगाकर अपना बकाया जमा करने के लिए जुटे हुए है मार्च में अंतिम दो दिन बचे है मार्च क्लोजिंग के नाते विभाग अधिक से अधिक राजस्व जमा करवा रहे है बकाया जमा करने के लिए उपभोक्ताओ से विभाग द्वारा अपील भी जारी की गयी है

विद्युत वितरण खड के अधिशाषी अभियन्ता ए ०के०सिह ने बताया कि बिजली उपभोक्ता अपना बकाया जल्द से जल्द जमा करे, अगर बिजली बिल में कही त्रुटी है तो तुरन्त उसे सुधारा जायेगा, कहाकि टाडा क्षेत्र में कुल 72 हजार बिजली के उपभोक्ता है जिन्हें बिजली सप्लाई दी जा रही है, जब कि ढाई हजार बड़े बकायेदार हैं जिन पर 30 करोड़ बकाया है इन्ही बड़े बकायेदारों को आर सी जारी की गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!