बिजली बिभाग का काला कारनामा, बिल कहीं के उपभोक्ताओं से वसूली अन्यत्र कर रहे कर्मचारी

बिजली बिभाग का काला कारनामा, बिल कहीं के उपभोक्ताओं से वसूली अन्यत्र कर रहे कर्मचारी
दोस्तपुर सुल्तानपुर
इस समय दोस्तपुर बिजली बिभाग मे बडे बडे कारनामे हो रहे है बिल जमा कराने के नाम पर जम कर हो रही है अवैध वसूली बडे बकाये दारो का नहीं कटेंगे के केबिल छोटे बकायादारों के लिए जायेगा केबिल
आप बिजली बिभाग से अवगत नहीं है तो आज आप अवगत हो जाइये सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि जो बडे बकाया दार कस्बे गाँव अंचल मे है उनसे अवैध वसूली कर छोड़ दिया जाता है और जोऔर अवैध वसूली कर बिभाग के जेई वा साथ मे रह रहे
चाटुकारों के घर की सब्जी भाजी चल रही है ऐसा ही एक वाकया सामने आया है कि अशोक तिवारी जो कि शाह पुर दोस्तपुर के नाम से कनेक्शन लिए है जिसकी रशीद भी उनके पास है कल दोपहर में जेई साहब अपने पचास लोगों के साथ अशोक तिवारी के दुकान पर पहुँच कर हडकाते हुए पाच हजार रूपये बिल जमा करने के लिए कहे अशोक ने कहा कि हमारे पास चार हजार ही है तो वह भी ले लिए और चौबीस घंटे बीत गया और फिर एक बिल भेजे जिसमें शाह पुर दोस्तपुर का पता न होते हुए डोमापुर अख्डनगर का पता के नाम पर चार हजार का बिल भेज दिया जो अशोक तिवारी ने बिल को लेने से इनकार कर दिया ऐसे बिजली बिभाग के कारनामे से यह साबित होता है कि बिजली बिभाग के ऊपर योगी आदित्यनाथ जी को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है