Ayodhya

बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग के मॉर्निंग रेड में दस आरोपियों पर मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। हाईलांस फीडरों पर विद्युत चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम द्वारा कई गांव में मॉर्निंग रेड किया गया। इस रेड के दौरान कुल 10 लोगों पर विद्युत चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया। मंगलवार की सुबह उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार, जेई अरविंद सिंह, टीजी 2 अर्जुन यादव लैनमेन पवन और दीपक के साथ खंड जलालपुर के करमैनी हुसैनपुर, गौरा महमदपुर, रुकुनपुर कासिमपुर समेत अन्य गांवों में रेड किया।

रेड के दौरान करमैनी के इमना यादव, हुसैनपुर बीबीपुर के मोहम्मद हुसैन, महुअल मनिकापुर के सभाकांत, रेनू, रंजीत और नीरज कुमार, गौरा महमदपुर पारा के राम सुंदर, अर्जुन और राजपत्ती दसेरा रुकूनपुर कासिमपुर के अनुराग वर्मा विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। अधिशाषी अभियंता ए के शुक्ल ने बताया कि उक्त सभी के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है वे अपना कनेक्शन करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध चेकिंग के दौरान कनेक्शन वैध नहीं पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने के अलावा कोई चारा नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!